प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के राजस्व गांव झुंझको में 12 जुलाई को ग्रामीणों द्वारा बैठक आयोजित किया गया। मुखिया प्रतिनिधि सह ग्रामप्रधान दुर्गा सोरेन ने बैठक की अध्यक्षता की।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक का मुख्य मुद्दा खेती बारी में किसानों के बीच उत्पन्न मवेशियों का खुला विचरण करने सहित कई समस्याएं रही। इस संदर्भ में आपस में विचार-विमर्श कर इन समस्याओं से निपटने पर बल दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को झुंझको गांव स्थित सलगा बाड़ी में ग्रामीणों की आयोजित बैठक में खेती-कार्य में उत्पन विभिन्न बाधाओं से निपटने पर बल दिया गया। इसमें सभी ग्रामीणों एवं किसानो को आगाह किया गया कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें। ऐसा न करने पर वे दंड के भागी बनेंगे।
कहा गया कि मवेशियों द्वारा खेती चरने से नुकसान होने वाली फसलों की भरपाई उन्हे करनी होगी। बैठक में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि अन्य समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशी मालिकों के साथ भी समान कार्रवाई होगी। कांजी हाउस या बांधकर जब्त किए गए मवेशियों को सात दिन के भीतर नही छुड़ाने पर उसकी नीलामी कर दी जाएगी।
बैठक में यह आम सहमती बनी कि किसानों से वसूल की जाने वाली राशि का 25 फीसदी ग्राम सभा में जमा करनी है। ग्राम सभा के निर्णय को नहीं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर ग्राम प्रधान दुर्गा सोरेन सहित जयराम टूडू, महादेव मुर्मू, कौशल रजवार, जीतलाल मुर्मू, सनीराम हांसदा, बंधन सिंह, प्रदीप सिंह, जागो मुर्मू, कमल नाथ, राजेंद्र सिंह, छोटू सिंह, मनोज रजवार, नकुल रजवार, वकील रजवार, बुधन तुरी, नटवर लाल, सीताराम सिंह, चेतलाल सिंह, मंटू सिंह, खेमलाल रजवार, विसुन रजवार, सकून रजवार, बालो देवी, केकई देवी, अलकी देवी, बिंदिया देवी, बसमतिया देवी आदि उपस्थित थे।
271 total views, 1 views today