प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने अपने विधायक मद से बीते 11 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के तीन पंचायतों के तीन स्थलों पर दस लाख की योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक ने सर्वप्रथम प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के कटहल टोला स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को ले चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद विधायक पिछरी उत्तरी पंचायत के तुरी टोला में सोलर सिस्टम डीप बोरिंग तथा अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुआ में शिवलाल मांझी के घर से इमली पेड़ तक गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर सभी जगहों पर विधायक सिंह के साथ प्रखंड अध्यक्ष मो. शब्बीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, परवेज अख्तर, अभय ठाकुर, चलकरी में अशोक मंडल, मो. कुतुबद्दीन, मो. कलीम, निमाई मंडल, शिरोमणि मंडल, मो. रसीद अंसारी, नन्हे हुसैन, राकेश मंडल, ए जब्बार, आफताब आलम, अंगवाली दक्षिणी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष मानिकचंद मंडल, लालचंद मांझी, श्रवण मांझी, शिवलाल बेसरा, बैजनाथ सोरेन आदि उपस्थित थे।
184 total views, 2 views today