एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय कवि संगम बोकारो जिला इकाई द्वारा बीते 9 जुलाई की संध्या जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गांधीनगर स्थित कृष्ण सुदर्शन पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन अयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में बोकारो जिला के कई मानिंद कवियो ने भाग लिया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। अपने संबोधन में पूर्व सांसद पांडेय ने इस तरह के साहित्यिक आयोजनो को क्षेत्र के अंदर नियमित कराने का विचार दिया। साथ हीं कहा कि इससे क्षेत्र में जागरूकता आयेगी।
कवि सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया और अपने विचार प्रकट किया। साथ ही भविष्य में होने वाले ऐसे आयोजनों में अपना सहयोग देने की घोषणा की।
कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कवि संगम बोकारो जिला इकाई के प्रांतीय महामंत्री सरोज झा, प्रांतीय संगठन मंत्री श्याम कुंवर भारती ने अपने विचार और काव्य पाठ किया।
प्रांतीय महामंत्री झा ने राष्ट्रीय कवि संगम के भावी कार्यक्रमो के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी अक्टूबर माह में श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले राष्ट्रीय अयोजन में बोकारो जिला से भी कवि भाग लेंगे।
मंच संचालन एन पी सिंह और सुनील सिंह ने किया। इस अवसर पर सरस्वती वन्दना विद्यालय की छात्रों ने नृत्य के साथ प्रस्तुत किया और सबका मन मोह लिया। सभी कवियों और अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सह जमसं बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, आफताब आलम, प्रेम महतो, बोकारो कोलियरी के प्रबंधक विजय पंडित, कार्मिक प्रबंधक आर पी यादव, इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता कौशल किशोर सिंह, आरसीएमयू बीएंडके क्षेत्रीय सचिव श्यामल सरकार, एचएमकेपी जेनरल सेक्रेटरी इन्द्रदेव महतो, आदि।
यूसीडबल्यूयू क्षेत्रीय अध्यक्ष सुजित कुमार घोष, समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय मुखिया प्रतिनिधि, बिरेंद्र सिंह, विनय पाठक, संतोष महतो, विजय भोई, सुबोध सिंह पवार, नरेश महतो, संजय सिंह, कविता सिंह और आनंद सिंह ने अपने विचार व्यक्त की।
कवि सम्मेलन में कवि सुनील सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, टीडी नायक, विद्या भूषण मिश्रा, रजनी मल्होत्रा, ज्योति कुमारी, नीरज पाठक, सनत सिंह, ममता सिंह, टीसी महतो सहित उपस्थित दर्जनों कवियों ने अपनी बेहतरीन कविताओं से सबको तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।
229 total views, 1 views today