प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस की बैठक में श्रमदान आंदोलन का प्रस्ताव पारित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस गोमियां, पेटरवार तथा बेरमो प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक बीते 9 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह ने की।

आयोजित में सीसीएल कथारा क्षेत्र में काम से हटाए गए निजी सुरक्षा प्रहरियों और कथारा व् स्वांग वाशरी में कार्यरत ठेका व् सप्लाई मजदूरों की पूर्ण बहाली एवं छह सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक श्रमदान आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसे पूर्ण रूप से आम सहमति बनाकर निर्णय के लिए आगामी 16 जुलाई को कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर में एक आम बैठक बुलाई गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री संतोष कुमार आस ने 11 जुलाई को प्रेस वार्ता में कहा कि विगत 6 से 7 वर्षों से हम लोग उपरोक्त लंबित मांगों के लिए हर तरह का संघर्ष करते रहे हैं। जिसमें धरना, प्रदर्शन, आमरण अनशन, गेट जाम, ट्रांसपोर्टिंग ठप, अर्धनग्न प्रदर्शन, आत्मदाह आदि शामिल है।

आस ने कहा कि बावजूद इसके अभी तक प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है, जबकि इस संबंध में क्षेत्रीय स्तर से लेकर सीसीएल मुख्यालय स्तर तक दर्जनों वार्ता के साथ लोकसभा एवं विधानसभा में भी इस प्रश्न को उठाया गया है। इसलिए अब मजदूरों ने फैसला लिया है कि गांधीगिरी आंदोलन के तहत एक निश्चित तिथि तय कर एक दिवसीय श्रमदान आंदोलन किया जाएगा।

इसमें काम से हटाए गए सुरक्षा प्रहरी अपने-अपने ड्यूटी पोस्ट पर जाकर तैनात होंगे और राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी को पूर्णतया रोकेंगे। वही कथारा वाशरी और स्वांग वाशरी के सप्लाई मजदूर पूर्व की तरह बेलचा लेकर दोनों वाशरियों की पूर्व की तरह सफाई का कार्य बिना वेतन के श्रम देंगे।

आस ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में यह एक अनूठा और अभूतपूर्व आंदोलन होगा। प्रेस वार्ता में आस के अलावा सुरेंद्र सिंह, विनोद यादव, हामिद अंसारी, बालेश्वर प्रजापति, दिलीप यादव, केदार यादव, कपिल प्रसाद, मुर्शीद आलम, लालजी पासवान, छोटे सिंह आदि शामिल थे।

 185 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *