प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से नोटिस जारी कर बोकारो थर्मल के तमाम दुकानदारों से बकाया बिजली बिल का भुगतान आगामी 17 जुलाई तक जमा करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावे मार्केट के अंदर डीवीसी की जमीन पर अवैध कब्जा को जल्द हटाने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार बकाया बिजली बिल से संबंधित उक्त आदेश डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बीजी होलकर के द्वारा जारी किया गया है। डीवीसी द्वारा जारी नोटिस के संबंध में स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि डीवीसी प्रबंधन अवैध बिजली कनेक्शन रोकने के प्रति गंभीर नहीं हैं।
साथ हीं प्रबंधन अतिक्रमण हटाने के प्रति भी गंभीर नहीं हैं, क्योंकि अतिक्रमणकारियों को डीवीसी बिजली का मीटर लगा कर उन्हे बसा रहीं हैं। कहा कि कई रहिवासियों ने मीटर जमा किया पर उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा हैं। जिस कारण रहिवासी दुकानदार हुकिंग के जरिए अवैध बिजली जलाने को विवश हैं।
394 total views, 1 views today