बोकारो थर्मल पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय झपटमार गिरोह के चार अपराधी

अपराधियों के पास से चार बाईक, साढ़े 36 हजार नगदी सहित अन्य सामग्री जब्त

साजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड सहित अस, बिहार तथा उड़ीसा में छीनतई व लूटपाट करने वाले झपट मार गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से चार बाइक, साढ़े 36 हजार नगदी सहित अन्य सामग्री बरामद किया है।

ज्ञात हो कि, बीते 7 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा से साढ़े चार लाख लेकर जा रहे झिड़की निवासी ठेकेदार जुनैद अंसारी के कार की सीट से झपट मारकर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार इस कांड में संलिप्त झपट मार गिरोह का मुख्य सरगना उड़ीसा निवासी अजय प्रधान सहित चंदू दास, सतीश दास एवं कबारी आकाश नामक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधी उड़ीसा के जाजपुर जिला के हद में थाना कोरई ग्राम पुरबा कोट के रहने वाले बताए जाते हैं। जिनके पास से पुलिस ने 2 पल्सर एवं दो सुजुकी जिक्सर (कुल चार बाईक) के अलावा तीन मोबाइल, डिक्की तोड़ने वाला पांच लोहे का औजार, बैंक का चेक बुक, 6 मोबाइल सिम कार्ड सहित साढ़े 36 हजार नकदी बरामद किया है।

इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना परिसर में 11 जुलाई को एक प्रेस वार्ता में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा एवं बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश चौहान ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ असम के बोगाईगांव थाना में कांड क्रमांक-797/20, बिहार के मधुबनी थाना में कांड क्रमांक-108/ 22 ,उड़ीसा के बड़ागढ़ थाना में कांड क्रमांक-310/18, सोहेला थाना में कांड क्रमांक-187 /18 के तहत लूटपाट एवं छिनतई का मामला दर्ज है।

एसडीपीओ झा ने बताया कि इसके अलावा पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ झारखंड के कोडरमा जिला के हद में तिलैया थाना में कांड क्रमांक-45/22, बीते 24 जनवरी को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के एसबीआई कथारा शाखा के पास से डेढ़ लाख की छिनतई, 16 फरवरी को कथारा मुख्य चौक के समीप से बाइक की डिक्की तोड़कर 2 लाख की छिनतई, आदि।

28 जून को बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा के बाहर से 11 हजार की छिनतई तथा बीते 7 जुलाई को कथारा पोस्ट ऑफिस के समीप से कार के सीट पर रखे साढ़े चार लाख की छिनतई के साथ साथ नावाडीह थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक से एक मार्च को बाइक की डिक्की से 5 लाख की छिनतई, 22 जून को पेंक-नारायणपुर थाना के हद में गुडगड्डा पेट्रोल पंप के पास से बाइक की डिक्की से 40 हजार की छीनतई, बलिडीह थाना क्षेत्र से हाल हीं में बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है।

एसडीपीओ झा और थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अजय प्रधान अंतराज्यीय झपटमार गिरोह का मुख्य सरगना है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी वर्तमान में नावाडीह थाना के हद में सुरही स्थित गुप्ता होटल में कपड़ा व्यवसायी बन कर रह रहे थे एवं जिले के विभिन्न बैंकों की रेकी कर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार बीते दिनों बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में हुए कई छिनतई की घटना में शामिल सभी अपराधी पकड़े जा चुके हैं, जबकि इस गिरोह में शामिल अन्य चार से पांच अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है। बताया जाता है कि चारों अपराधियों को बीते 10 जुलाई को छापामारी के दौरान एसबीआई कथारा के समीप जीएम ग्राउंड सड़क से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी में मुख्य रूप से पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार, विक्रांत मुंडा, जीतन गुड़िया, प्रभाष कुमार बरनवाल, अमित कुमार सिंह, मुस्ताक आलम, रमाकांत गुप्ता, गुलशन कुमार, वंदना उरांव, अभिषेक कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय रहा।

 244 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *