एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सावन की पहली सोमवारी पर 10 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के शिव मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसे लेकर बेरमो पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।
जानकारी के अनुसार बेरमो कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मे सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। इस अवसर पर भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना को लेकर शहर के तमाम शिव मंदिरो में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बताया जाता है कि भारी संख्या में शिव भक्त हांथो में पवित्र जल से भरा जल पत्र लेकर शिव मंदिर पहुंचे तथा शिव लिंग पर जलाभिषेक किया।
इसे लेकर सोमवार को सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचने लगे। बेरमो कोयलांचल मे श्रद्धालुओं ने पहले अपने घरों के अलावा दामोदर नदी में पवित्र स्नान किया। उसके बाद जल लेकर शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक की।
इस अवसर पर चंद्रपुरा, भंडारीदह, तारमी, अम्बाकोचा, कारिपानी, कल्याणी, सारदा कॉलोनी, मकोली, सेन्ट्रल कॉलोनी, फुसरो नया रोड, फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, सुभाषनगर, जवाहर नगर, राम नगर, गांधीनगर, कुरपनिया, संडे बाजार, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, बाबू क्वाटर, 16 नंबर, उपर बंगला, कथारा मोड़ शिव मंदिर, बांध कॉलोनी, बोकारो थर्मल आदि में स्थित शिव मंदिरो में दिनभर शिव भक्तों का तांता लगा रहा।
117 total views, 2 views today