श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा-गंडक में डुबकी, किया शिवालयों में जलाभिषेक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर में श्रावण माह की प्रथम सोमवारी के अवसर पर 10 जुलाई को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक संगम में श्रद्धा की डुबकी लगायी। इस अवसर पर लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रवण माह की प्रथम सोमवारी के अवसर पर सोनपुर प्रखंड के हद में सबलपुर, पहलेजाधाम घाट, काली घाट, नमामि गंगे घाट सहित विभिन्न नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी। शिव भक्तों ने बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न शिवालयों में जाकर जलाभिषेक किया।
हरिहरनाथ न्यास समिति ने भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए मंदिर में अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक की व्यवस्था की थी, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हुई। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
अर्घा के माध्यम से बाबा हरिहरनाथ में जलाभिषेक की व्यवस्था
श्रावणी सोमवारी की अहले सुबह से भगवा वस्त्रधारी भक्तों की कतार पवित्र गंगा और गंडक नदियों में डुबकी लगाते देखे गए। शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से जलाभिषेक को लेकर अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक की व्यवस्था की गई थी। न्यास समिति की ओर से अर्घा सिस्टम की व्यवस्था रहने से आम श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में काफी सुविधा हुई।
हालांकि श्रद्धालु बाबा हरिहरनाथ का स्पर्श करने से वंचित रहे। सबलपुर बभनटोली स्थित शांति धाम में अवस्थित गोरखाईनाथ संगमेश्वर महादेव में भी संगम के जल से जलाभिषेक किया गया। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु लोक सेवा आश्रम स्थित भगेश्वरनाथ महादेव, गौरी शंकर मंदिर, स्टेशन गेट स्थित नर्मदेश्वर मंदिर, भरपूरा, शाहपुर स्थित बाबा नेहाल नाथ मंदिर, विशालनाथ महादेव, उमा महेश्वर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया।
सोमवार की अहले सुबह से बाबा के जयकारे से पूरा हरिहरनाथ क्षेत्र गुंजायमान रहा। श्रावण मास में प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिरों में जाकर शिव का जलाभिषेक कर उनकी विधि विधान से पूजा-अर्चना किया जाता है। सावन के प्रथम सोमवारी के अवसर पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में अहले सुबह से शाम तक श्रद्धालु जलाभिषेक करते देखे गए।
सोमवार को सोनपुर के प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की। सभी शिवालयों में ओम नम: शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे गूंजे। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूर, दूब, अच्छत, पान, लौंग, सुपारी सहित विभिन्न प्रकार के पुष्प अर्पित कर शिव का जलाभिषेक किया।
पूजन अर्चन कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।अधिकांश श्रद्धालुओं ने मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया। मंदिर के पुजारी आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, बम बम बाबा, रमेश तिवारी, विनय झा साहित्य मंदिर से जुड़े गणमान्य श्रद्धालुओ की सेवा में लगे रहे। न्यास समिति के सदस्य भी श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा में दिखे।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा। सुरक्षा को लेकर नदी घाटों में कराए गए बैरिकेडिंग पूरी तरह ध्वस्त नजर आए, जिसके कारण स्नान के दौरान दुर्घटना घटने की संभावना बनी रही।
134 total views, 1 views today