फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। निदेशक कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता समिति झारखंड विकास कुमार ने 10 जुलाई को बोकारो जिला के हद में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण रहिवासियों को कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम पेटरवार प्रखंड के हद में लुकईया पंचायत में आत्मा योजना के तहत मंडुआ मोटे अनाज पर किसान पाठशाला का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात भूमि संरक्षण के द्वारा निर्मित तालाबों का निरीक्षण किया गया। वहीं दारीद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक ने ग्रामीण रहिवासियों को कृषि एवं पशुपालन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में संयुक्त जिला कृषि भवन बोकारो में निदेशक कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता द्वारा सभी प्रखंडों के बीटीएम/एटीएम एंव अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कृषि से संबंधित योजनाओं की पूर्ण रूप से समीक्षा की गई।
174 total views, 2 views today