मुश्ताक खान/ मुंबई। जेष्ठ नागरिक दिवस पर कुर्ला विधानसभा के बुजुर्गों का सम्मान नेहरूनगर स्थित बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र में विशेष समारोह के दौरान विभिन्न विभूतियों द्वारा किया गया। इस दौरान कई बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने अपने दौर के गानों के साथ मंच साझा किया। इस अवसर पर करीब दो सौ बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर के नेतृत्व में बुजुर्गों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दो सौ से अधिक बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जेष्ठ नागरीकों में किसी ने गाने गाए तो किसी ने नाटक मंचन किया। महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक एवं विशेष सहायक विभाग फेसकॉम मुंबई के सहयोग से जेष्ठ नागरीक दिवस का आयोजन किया गया।
कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर स्थित बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजकल्याण विभाग मुंबई उपनगर के सहायक आयुक्त समाधान इंग्ले मौजूद थे। बताया जाता है कि विधायक मंगेश कुडालकर और फेसकॉम मुंबई विभाग के उपाध्यक्ष विजय गणाचार्य व अन्य समाजसेवकों ने इस समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला। एक बुजुर्ग ने अपने दौर के हिंदी फिल्म का गाना गाया, ऐ मेरी जोहरा जंबीं, तुझे मालूम नहीं!
537 total views, 2 views today