बोकारो थर्मल स्थित सदगुरु आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग संत समाज द्वारा 9 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित सदगुरु सदफलदेव आश्रम में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में प्रदेश स्तरीय पदेन अतिथिगण उपस्थित थे। यहां 77 सद्गुरु साधको ने अग्र भूमि का उपदेश लिया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सदगुरु वंदना के साथ संगोष्ठी की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में विहंगम योग संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा, उत्तरी क्षेत्र झारखंड के महामंत्री केपी श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री रामेश्वर मेहता, बोकारो के संचालक प्रदीप प्रसाद आदि के द्वारा साधकों की योग्यता के आधार पर अग्र-भूमि का उपदेश दिया गया।
यानि साधक वर्तमान से एक सीढ़ी ऊपर पदार्पण किए। जिसमे द्वितीय पायदान पर 47 जबकि तृतीय पायदान पर 30 साधको ने अग्र भूमि का उपदेश लिया।
मौके पर विहंगम योग संत समाज के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उप संयोजक प्यारेलाल यादव सहित केपी सिंह, शिवचंद यादव, जानकी प्रसाद यादव, पंचानन साव, सुरेश प्रजापति, गंगा साव, शिवदेव प्रजापति, मिथिलेश कुमार, खिरोधर गोप, कमल साव, राम किशुन सिंह, गोपाल दत्त सहित कई महिला साधक उपस्थित थीं।
186 total views, 2 views today