30 अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने किया 250 लोगों की जांच
मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के सद्गुरु स्वामी जयरामदास जी महाराज की 68वीं जयंती के अवसर पर रविवार को मुफ्त आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। मुफ्त चिकित्सा शिविर में 30 से अधिक अनुभवी डॉक्टरों ने 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच (Health Check up) की और उन्हें सलाह भी दिया।
मुफ्त शिविर में ईएनटी, मूत्रविज्ञान, त्वचा, आर्थोपेडिक और आंखों की जांच, आयुर्वेदिक और आहार परामर्श, अस्थमा मूल्यांकन, पूरे शरीर की जांच, रक्तचाप और रक्त शुगर परीक्षण और ईसीजी जांच शामिल हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा करना था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में सुराणा सेठिया हॉस्पिटल, पारुल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल वडोदरा, ब्रह्माण्ड आयुर्वेद, ओम शांति सेवा संस्था, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और उल्हासनगर से आये अनुभवी चिकित्स्कों और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
इन सेवाओं के अलावा, चिकित्सा शिविर में लायंस क्लब चेंबूर द्वारा प्रायोजित अत्यधिक रियायती दरों पर चश्मा भी प्रदान किया गया, जिससे कम भाग्यशाली लोगों के लिए दृष्टि सुधार अधिक सुलभ हो गया। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि संस्थान द्वारा पिछले 40-45 वर्षों से मुंबई, उल्हासनगर, भावनगर और गोधरा जैसे स्थानों पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करती आ रही है।
415 total views, 2 views today