सीसीएल के नए सीएमडी ने बीएंडके और ढोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण

उत्पादन लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा-सीएमडी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के नए सीएमडी (प्रभार) सह कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी बी आर रेड्डी ने 8 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बीएन्डके तथा ढोरी क्षेत्र का दौरा कर कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया।

अपने पहले बेरमो दौरे के क्रम में सीएमडी बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी (खासमहल-कोनार), बोकारो कोलियरी, कारो परियोजना, करगली गेट स्थित स्लरी प्वाइंट तथा ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम परियोजना अमलो का निरीक्षण किया। खदान निरिक्षण के क्रम में सीएमडी ने बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव व ढोरी जीएम एमके अग्रवाल से कोयला उत्पादन व डिस्पेच से संबंधित जानकारी लिया।

साथ ही परियोजना के नक्शा का अवलोकन करते हुए उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएमडी ने कहा कि देश के ऊर्जा श्रोत में कोयला का महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यहां परियोजना विस्तार के लिए जमीन की भी जानकारी ली। कहा कि उत्पादन लक्ष्यों को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा कर ली जाएगी।

निरिक्षण के क्रम में सीएमडी रेड्डी ने कहा कि सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर और ज्यादा बेहतर कार्य कर ग्रामीणों का विश्वास जीतकर तथा उनकी समस्या निदान कर कोलियरियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र के पिछरी परियोजना को चालू करने की दिशा में पहल की जा रही है। सीएमडी ने विस्थापितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जिनका जो अधिकार है, वह उपलब्ध कराया जाएगा।

मौके पर बीएंडके जीएम एमके राव, ढोरी जीएम एम के अग्रवाल, करगली पीओ मनोज कुमार, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जी मोहंती, अमलो पीओ के आर सत्यार्थी, ढ़ोरी खास पीओ रंजीत कुमार, कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद, बोकारो कोलियरी पीओ अरविंद कुमार शर्मा, एकेकेओसीपी (खासमहल-कोनार) पीओ कन्हैया शंकर गैवाल, कारो पीओ सतेंद्र कुमार, आदि।

एसओ पीएंडपी एस के झा, एरिया सेफ्टी ऑफिसर कुमार सौरभ, मैनेजर बीपी साहू, जीएन सिंह, एएफएम राजीव कुमार, एसओएक्स प्रवीण कुमार व यूके पासवान, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे।

आरसीएमयू प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी का किया स्वागत

एक अन्य जानकारी के अनुसार आरसीएमयू ढोरी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल के नए सीएमडी बी आर रेड्डी तथा ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर चपरी रेस्ट हाउस में किया स्वागत।

सीएमडी का स्वागत करनेवालों में मुख्य रूप से यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान सहित राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, मुरारी सिंह, रवि शंकर ठाकुर, साघू बाउरी, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, श्रीकांत मिश्रा, महफूज आलम आदि शामिल थे।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *