पियूष पांडेय/बड़बील (उड़ीसा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा ब्लॉक प्रशिक्षण केंद्र में 7 जुलाई को डेंगू एवं फाइलेरिया निदान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा जोड़ा ब्लॉक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित गया था।
जिला जनरल अस्पताल के मुख्य अतरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन दास इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। जोड़ा बीडीओ जगन्नाथ हनुमान ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख, बासुदेवपुर जोड़ा डिप्टी बीडीओ और बासुदेवपुर सीएचसी के मुख्य चिकित्सक भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के सीएसआर अधिकारी, डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कार्यशाला में वक्ताओं ने डेंगू और फाइलेरिया की रोकथाम के तरीकों पर जोर दिया। बताया कि कैसे नियमित दवा लेने से इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है।
वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कॉर्पोरेट, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डॉक्टर कैसे एक साथ काम कर सकते हैं, जिससे इस क्षेत्र से डेंगू व् फाइलेरिया का समूल नाश किया जा सकता है।
235 total views, 2 views today