पियूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। क्योंझर जिला के हद में बोलानी ओर्स माइंस द्वार पर स्थानीय नियुक्ति नहीं होने के विरुद्ध 5 जुलाई को स्थानीय रहिवासियों द्वारा प्रर्दशन किया गया।
वर्षों से बोलानी वासियों द्वारा सेल आरएसपी की बोलानी ओर्स् माइन्स में स्थानीय रहिवासियों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति, कम्पनी द्वारा अयस्क परिवहन से जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर कम्पनी प्रबन्धन को मौखिक व ज्ञापन सौंपने के बाद भी प्रबन्धन की उदासीनता तथा अन्य राज्यों के रहिवासियों को रोजगार दिए जाने की सूचना के बाद उक्त प्रदर्शन किया गया।
बालागुडा ग्राम पंचायत नायब सरपंच लकमिंदर कौर की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरुषों ने बोओएम मुख्य द्वार पर घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासियों का कहना था कि बोलानी में बेकार शिक्षित युवा और युवती को उनके शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के सन्दर्भ में कम्पनी प्रबंधन को पिछले दो साल से मौखिक और लिखित ज्ञापन सौंपा गया है, किन्तु हर बार बाहर राज्य के रहिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। हाल के दिनों में 70 बाहरी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराई गई है।
जबकि स्थानीय युवा रोजगार के अभाव में अन्य राज्यों में पलायन करने के लिए विवश हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा खनन क्षेत्र से रेलवे साइडिंग और स्क्रीन प्लांट तक अयस्क परिवहन से जर्जर सड़क की मरम्मत एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग दोहराई गई। बावजूद इसके माइन्स प्रबंधन हमेशा से अनदेखा किया जाता रहा है। अगर प्रबंधन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं होता है तो अगामी दिनों में भी आंदोलन जारी रहेगा।
92 total views, 2 views today