दो वर्ष में कार्य होना था पूरा, सताईस माह में भी कार्य नहीं हुआ शुरू-अयुब खान
एनएच 99 न्यु 22 पर रेल क्रॉसिंग के कारण प्रत्येक दिन लाखों राहगीर होते हैं प्रभावित
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बीते 3 जुलाई को लातेहार जिला के हद में टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण शुरू कराने के लिए पुरे विधि विधान से शिलापट्ट का सतैईसा पुजा हवन कराया।
इस अवसर पर पंडित रविकांत दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरे विधि विधान से शिलापट्ट का सतैईसा पूजा हवन कराया। इस संबंध में पंसस अयुब खान और पंडित रविकांत दुबे ने कहा कि पूजा हवन से फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण के शिलान्यास की शिलापट्ट पर पड़े बुरा प्रभाव का अवसर कट जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र, राज्य सरकार और जिला प्रशासन का नजर उक्त रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या एवं फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की ओर जायेगा।
पंसस खान ने बताया कि इसके निर्माण के लिए ऑनलाइन शिलान्यास 3 जुलाई 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम के हांथों किया गया था। आज 27 माह हो गया, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
खान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने शिलान्यास के समय कहा था कि यह परियोजना दो वर्षों में पुरा हो जाएगी, लेकिन इसके उलट दो वर्ष तीन माह हो गया। बावजूद इसके उलट अब तक यहां काम शुरू ही नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस क्रॉसिंग से प्रतिदिन एक लाख से अधिक राहगीर आवागमन करते हैं। यहां से बड़ी संख्या में एक्सप्रेस और गुड्स ट्रेनें गुजरती हैं।
जिसके कारण बार – बार क्रॉसिंग को बंद करना पड़ता है। इसके चलते यहां घंटों जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि यहां जाम की समस्या खत्म करने के लिए लंबे समय से हम लोग आंदोलन कर मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार मांगों को अनदेखी कर रही है। कहा कि कभी घंटों, कभी आधे घंटे गंभीर रूप से बीमार को लेकर एम्बुलेंस रेल क्रॉसिंग जाम के कारण फंस जाते हैं। इसके कारण मरीज क्रॉसिंग जाम पर तड़प तड़प कर दम तोड़ देते है।
उन्होंने बताया कि यहां हवन पूजा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की कामना की गई। पूजा कार्यक्रम में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, जाहीद खान, अचल सचिव बैजनाथ ठाकुर, कैस खान, संतोष जयसवाल, गोपी गंझु, आदि।
बीरु साव, मुन्ना गंझु, राजू कुमार साव, रमजान साई चिस्ती, पारस गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद, द्वारीका ठाकुर, राहुल कुमार, खीरु साव, जमुना जयसवाल, मिथलेश साव, विजय जयसवाल, साजीद खान, शंकर साव, धनु साव, रसीद मियां, अनिल राम, जगरनाथ साव समेत बड़ी संख्या सभी समुदाय के रहिवासियों ने शिरकत किया।
127 total views, 2 views today