प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना के बिरसा वस्ती से बीते छह माह से नाबालिग युवती के अपहरण मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बिरसा बस्ती निवासी 20 वर्षीय गोपी कुमार बेसरा उर्फ चुहू कुमार को नाबालिक युवती के अपहरण मामले में गिरफ्तार कर 4 जुलाई को जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि बीते 30 जनवरी को बिरसा बस्ती के गोपी पर नाबालिग युवती के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर ही रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की उक्त आरोपी युवक अपने घर बिरसा बस्ती आया हुआ है। सूचना पाकर पुलिस उसके घर जाकर धर दबोचा। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
217 total views, 2 views today