प्रहरी संवाददाता/जयपुर। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले कर्मवीर व कर्मयोगियों को सम्मानित करने के लिए महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम (Maharana Pratap Auditorium) में विशेष समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में वेद-वेदांत, सनतान धर्म, कर्म और संस्कृति से युवाओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित समारोह में एडवोकेट ललित शर्मा को सम्मानित किया गया। शिक्षा, कला, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। इस अवसर पर प्रदेश भर के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार मुख्य संरक्षक डॉ.एचसी गणेशिया ने बताया की कार्यक्रम में जयपुर निवासी एडवोकेट ललित शर्मा को पब्लिक रिलेशन, सामाजिक संस्कृति और एडवोकेशन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कर्मयोगी सम्मान से अलंकृत किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्धनागरिक मौजूद थे, स्वामी साक्षात्कृतानंद सरस्वती और स्वामी प्रबुध्दानंद ने भगवत गीता, वेदों से आत्मा के जुड़ाव पर उपदेश दिए।
132 total views, 2 views today