एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसे लेकर गोमियां प्रखंड गायत्री परिवार द्वारा 3 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में सुबह से ही गायत्री परिवार के महिला, पुरुष साधकों द्वारा सामुहिक रूप से अखंड जप एवं चालीसा पाठ किया गया। यहां शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा गायत्री महायज्ञ तथा विभिन्न संस्कार संपन्न कराए गए, जिनमें विवाह संस्कार, मुंडन संस्कार, दीक्षा संस्कार, नामकरण संस्कार मुख्य रूप से शामिल है।
इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों ने गुरु महिमा पर गुरुधाम गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पश्चात सामुहिक अमृतासन्न भोग का वितरण किया गया। मौके पर कथारा, बोकारो थर्मल, गोमियां, खुदगड्डा, तुलबुल, ललपनिया, खेतको आदि ग्रामीण हलकों के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के गोमियां प्रखंड संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, चंद्रभूषण प्रसाद, सीताराम चौहान, शंभु वर्णवाल, झरी वर्णवाल, जितेन्द्र चौहान, लालबाबू सिंह, सुजीत सिन्हा, सतीश वर्णवाल, काशी राम, बलिराम चौहान, वंदना सिन्हा, बेबी सिंह, रीना सिन्हा, पुष्पा सिंह, रेखा वर्णवाल, सीता देवी, द्रोपदी देवी, गौरी देवी, बलिराम चौहान आदि का सराहनीय योगदान रहा।
323 total views, 2 views today