भाजपा नेता व् शांति श्याम फ़ाउंडेशन अध्यक्ष की ओर से प्रतिभा सम्मान-समारोह

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता सह शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह की ओर से 10 वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण बेरमो के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गिरिडीह सांसद सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अवध बैकेट हॉल में 2 जुलाई को आयोजित सम्मान समारोह में इस वर्ष दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गिरिडीह सांसद, विशिष्ट अतिथि ढोरी जीएम एम के अग्रवाल और कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शकुंतला कुमार, श्रमिक नेता देवतानंद दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया। उद्धघाटन के पश्चात प्रकाश कुमार सिंह द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सफल छात्रों को उपहार, फाइल एवं शैक्षणिक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए निरंतर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये विद्यार्थी निश्चय ही भविष्य में इससे भी बड़ी सफलताएं अर्जित करेंगे। बच्चे लगन और मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण कर देश व राज्य का नाम रोशन करें।

ढोरी जीएम अग्रवाल व कथारा जीएम गुप्ता ने कहा कि ये छात्र-छात्राएं ही हमारा भविष्य हैं। आज इनको सम्मानित कर हमें अत्यंत ही सुख की अनुभूति हो रही है। उन्‍होंने कहा कि सफल छात्रों ने कुशल शिक्षक के मार्गदर्शन व अपनी निरंतर मेहनत से इस सफलता को अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी इन छात्रों से ऐसे ही प्रदर्शन की आशा है।

कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों का समग्र विकास संभव है। भाजपा नेता सह शांति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष सिंह ने कहा कि आज हमने इस सम्मान समारोह के माध्यम से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है।

उन्होंने विद्यार्थियो को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप इसी प्रकार मेहनत कर आगे भी देश व राज्य का नाम ऊंचा करेंगे। उन्होंने कहा कि बेरमो कोयलांचल से ही मेरी पहचान है। उन्होंने यहां के लिए काफी कुछ सोच कर रखा है। सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जुनून होना चाहिए।

कार्यक्रम को भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, देवतानंद दुबे, डॉ शकुंतला कुमार, सांसद प्रतिनिधि संतोष महतो आदि ने भी संबोधित किया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में बेरमो अनुमंडल के पिट्स मोर्डन हाई स्कूल गोमियां, पथुरिया हाई स्कूल, डीएवी ढोरी, डीएवी भंडारीदह, अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी, आदि।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तूपकाडीह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैनामोड़, भरत सिंह पब्लिक स्कूल, संत मरिया हाई स्कूल जवाहर नगर, रामविलास हाई स्कूल बेरमो, राम रतन हाई स्कूल फुसरो आदि विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में आजसू और भाजपा के कार्यकर्ता बढचढ कर हिस्सा लिए।

मौके पर पिछरी के परियोजना पदाधिकारी बी सी राय, ढ़ोरी क्षेत्र के एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, धीरज पांडेय, राहुल कुमार, शंकर नायक, आशुतोष कुमार, राहुल प्रताप सिंह, चंदन कुमार चौहान, शशि सिंह, बासुकीनाथ, मंचू सिंह सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 

 128 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *