प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एक नंबर स्थित अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष की धर्मपत्नी एवं अधिवक्ता के माताजी के श्राद्ध कार्यक्रम में 2 जुलाई की संध्या क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
अधिवक्ता लिपिक संघ तेनुघाट के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा की धर्मपत्नी एवं अधिवक्ता कुंदन कुमार सिन्हा की माता के श्राद्ध कार्यक्रम में झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र महतो एवं गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो पहुंचकर दिवंगत साधना सिन्हा के फोटो पर माल्यार्पण किया।
इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि दिवंगत साधना सिन्हा जो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिनका इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी, वे काफी मृदुभाषी व् व्यवहार कुशल थी।
इस अवसर पर श्राद्ध कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, संतोष कटरियार, कनक कुमार, प्रताप कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, संजय कुमार सिंह, बिरेंद्र प्रसाद, अजय अम्बस्ट, मंटू राम, अजय कुमार, अशोक साहू सहित दर्जनों अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक सहित रहिवासी शामिल थे।
212 total views, 2 views today