गंभीर रूप से घायल एक बाईक सवार केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में दांतू-खेतको पथ पर अंबाटोला क्रॉसिंग नहर किनारे 2 जुलाई की देर संध्या दो बाईक में सीधी भिड़ंत हो गयी। इस घटना में एक बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीसीएल के कथारा अस्पताल में प्रार्थमिक उपचार के बाद के. एम. मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको दांतू मुख्य सड़क अंबाटोला क्रॉसिंग नहर के पास 2 जुलाई की संध्या लगभग छह बजे दो बाईक के आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमें एक बाईक सवार 53 वर्षीय चरका मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता हैं कि चरका के दायां पैर एवं कान में गंभीर चोट लगी, वही दूसरा बाईक चालक 21 वर्षीय युवक चंद्रिका तुरी के सर में चोट लगी हैं। वहीं इस भिड़ंत में मामूली रूप से दोनों बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चरका मांझी पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा पंचायत के अंबाडीह गांव का रहने वाला है जबकि, दूसरा बाईक चालक चंद्रिका तुरी इसी थाना क्षेत्र के चांपी का रहने वाला बताया जाता है।
बताया जाता है कि चरका कथारा मुख्य बाजार से सब्जी बेचकर बाईक क्रमांक-JH09B/6286 वापस गांव अंबाडीह जा रहा था। वहीं चंद्रिका चांपी से बाइक क्रमांक-JH09/3221 से कथारा बस्ती स्थित मामा घर जा रहा था। इसी क्रम में असंतुलित होकर दूसरे बाईक को सामने से टक्कर मार दिया। जिससे दोनों चालक गिरकर घायल हो गए।
दोनों को स्थानीय रहिवासियों ने घायलावस्था में उठाकर कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया। जहां उक्त अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके झा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद चरका को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया। वहीं चंद्रिका को मामूली चोट आने से उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह सदल बल अस्पताल पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल में जुटे है।
129 total views, 2 views today