कोठिया टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था को बनाए बेहतर-मंत्री
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। राज्य के मंत्री व् जिला उपायुक्त ने 2 जुलाई को देवघर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होनेवाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया।
राज्य के अल्पसंख्यक, कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने राजकीय श्रावणी मेला के शुभारंभ से पहले अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री हसन व देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बाघमारा स्थित नए बस अड्डे के अलावा कोठिया स्थित टेंट सिटी एवं वाहन पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री हसन ने टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को दी जानेवाली विभिन्न सुविधाओं यथा आवासन, पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, आदि।
सूचना सह सहायता केंद्र आदि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को टेंट सिटी में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के अलावा वेंटिलेशन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को आवासन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वही वाहनों के पड़ाव स्थल को भी बेहतर बनाये रखने का निर्देश मंत्री ने संबंधित अधिकारियों व संवेदक की टीम को दिया, ताकि पार्किंग स्थल स्वच्छ व साफ-सुथरा बना रहे।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री व् उपायुक्त ने दुम्मा बॉर्डर पर 3 जुलाई को श्रावणी मेला के उद्घाटन को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। साथ ही दुम्मा से खिजुरिया कांवरिया पथ में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बालू बिछाई कार्य के अलावा श्रद्धालुओं को लेकर की गई विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय, होल्डिंग पॉइंट में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, संवेदको की टीम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today