एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ संतोष कुमार, डॉ अनुग्रह अंकित कुजूर, डॉ रश्मि राशी को बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम.के.राव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऐसे कितने ही पीड़ित रहे होंगे जिनका जीवन संकट में पड़ा होगा। उस समय डॉक्टर उनके लिए भगवान के रूप में इलाज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हम बीमारी या दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, या फिर कई बार ऐसा लगने लगता है कि, इस संकट में हम अपने सगे संबंधियों को खो देंगे। उस समय भी डॉक्टर पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहते हैं।
जीएम राव ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रही है, तब भी डॉक्टर्स ने दिन-रात मेहनत कर लाखों पीड़ितों का जीवन बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को ईश्वर का दूसरा रूप यूं ही नहीं कहा जाता है।
एरिया सेल ऑफिसर मनोज सिंह ने कहा कि यह पुण्य कार्य करते हुए देश के कई डॉक्टर्स ने अपनी जिंदगी भी गंवा दी। मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से एसओ पीएंडपी शम्भू नाथ झा, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, सहायक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा जबकि, श्रमिक संघ की ओर से ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सुशील सिंह, विजय भोई आदि मौजूद थे।
136 total views, 2 views today