भू अधिग्रहण के तहद 60 रैयतो के बीच नोटिस का वितरण
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सहयोगिनी कार्यालय बहादुरपुर में जिला उद्योग केंद्र बोकारो द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पर एक जुलाई को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित बारु पंचायत के मुखिया अवध रजवार ने संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए केंद्र सरकार की महती इस योजना से इलाके का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण संबंधी कुटीर उद्योग से गावों का विकास किया जा सकता है। इसके लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्था एवम जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा।
इस दौरान पोंडा पंचायत के मुखिया हारु रजवार ने कहा कि इस योजना के तहत अचार, चिप्स, जूस, मिठाई, तेल मिल, मूढ़ी उत्पादन, नूडल्स निर्माण, मशरूम उत्पादन जैसे उद्योग सहित हल्दी, मसाला, गुड निर्माण, आटा चक्की जैसी योजनाओं से रहिवासी जुड़ सकते हैं।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला उद्योग केंद्र के डीआरपी सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी ग्रामीण जो इस तरह का उद्योग स्थापित करना चाहता है ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही ऑफलाइन की भी सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आगामी 15 जुलाई तक सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से रहिवासियों को जागरूक करने की योजना है। योजना से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र सहित सहयोगिनी से संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर लाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है । सभी के सहयोग से इस तरह की योजनाओं से बेरोजगारी दूर हो सकती है। कार्यशाला के दौरान सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस दौरान राजेश कुमार महतो, राजकुमार झा, फुलेंद्र रविदास, विकास कुमार गोस्वामी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, पूर्णिमा देवी, रजनी रंजना, प्रतिभा कुमारी, सोनी कुमारी, कुमारी किरण, सरोज कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, तबारक राय, हलीमा बेगम आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार एक जुलाई को कसमार प्रखंड के हद में मंजूरा पंचायत सचिवालय में भू अधिग्रहण के तहत 60 रैयतो के बीच नोटिस का वितरण संवेदक नरेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य बरलांगा से कसमार तक सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से करने, इसके लिए संवेदक द्वारा रैयतों को सही समय पर मुआवजा का भुगतान हो और सड़क सही समय पर बने है।
125 total views, 2 views today