एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना वर्कशॉप में एक जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यहां पूर्व में कार्यरत दो सेवानिवृत कर्मियों को साथी कामगारों द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक, डीपू प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, वर्कशॉप के परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, उप प्रबंधक उत्खनन लोकेश लोहार, यूनियन से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव मौजूद थे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम दोनों रिटायर्ड कर्मी ललेंद्र ओझा व हसीना खातून को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन पैकरा ने कहा कि वे इस सम्मान समारोह में विलंब से आये, इसके लिए उन्हें खेद है। पीओ गुईन ने कहा कि जो जैसा काम कर जाता है, उसको उसी तरह से याद किया जाता है।
उन्होंने कहा कि ललेन्द्र झा की कृति हमेशा यहां के कामगार साथियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा, जिसने पीआर से ग्रेड वन क्लर्क तक का सफर निर्विघ्न पुरा किया है। मैनेजर नायक ने कहा कि यह सौभाग्य है कि ललेंद्र ओझा अपने जीवन को बेदाग रखकर सेवानिवृत्त हुए।
उन्होंने कहा कि नियम के तहत झा सेवानिवृत हुए है, जबकि जब भी उनकी जरूरत हम सभी को होगा हमलोग इन्हे जरुर बुलाएंगे। प्रोजेक्ट इंजीनियर शर्मा ने कहा कि सबको एक दिन सेवानिवृत्त होना है। सेवानिवृत साथी अब जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वे स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और परिवार के साथ मंगलमय जीवन व्यतीत करें।
सेवानिवृत्त कर्मी ललेंद्र झा ने कहा कि व्यक्ति काम और व्यवहार की बदौलत ही ऊंचाई को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्ष 1982 में बतौर पीआर मजदूर इस परियोजना में सेवा की शुरुआत की थी। आज वे ग्रेड वन क्लर्क होकर सेवानिवृत हुए हैं। इसका उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल का अधिक साल कार्यालय में ही बीता है।
समारोह में परियोजना पदाधिकारी, मैनेजर, प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि के द्वारा ललेन्द्र झा तथा हसीना खातून को शॉल, बैग एवं अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मंच संचालन अजय कुमार रविदास ने किया।
मौके पर मौजूद मोहम्मद नसीम, रामाधार विश्वकर्मा, संजय कुमार, जितेंद्र पासवान, रवि कुमार, अनिल शर्मा, रमेश राम, राजेंद्र तिवारी, दयाल दास, बलमा, सनी नायक, विष्णु जेना, ज्योत्सना देवी, मधुसूदन बरही सहित दर्जनों कामगार साथियों ने झा को भावभीनी विदाई दी।
246 total views, 2 views today