सेवानिवृत 15 कर्मियों को सम्मानित कर दी गई विदाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद मे सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय सभागार में 30 जून को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के विभिन्न खदानों एवं कार्यालयों में कार्यरत 15 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृति जीवन का हिस्सा है जो सभी नौकरी पेशा करनेवालो के जीवन में एक बार आता है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना है। उन्होंने कहा कि आप तमाम सेवानिवृत्त कर्मियों को जो महीना मिलता था, उसके बदले अगले माह से पेंशन की राशि मिलेगी।

उस जरूरी खर्च की राशि को सोच समझकर इस्तेमाल करेंगे। जो आपकी इच्छा, समाज सेवा, ईशवर भक्ति, परिवार के काम करना चाहते हैं। स्वस्थ रहकर कार्य करें। नियमित व्यायाम, घूमना फिरना और मानसिक रूप से ठीक रहे। स्वयं को स्वस्थ रखना आप की जिम्मेवारी है।

क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य शमशुल हक ने कहा कि मजदूर ही कंपनी को बढ़ाता है। टिकैत महतो ने कहा कि जिस दिन हम काम शुरु करते हैं उसी दिन रिटायरमेंट लिख दिया जाता है। यह संवैधानिक प्रक्रिया है।

इसके अलावा समारोह में क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य सचिन कुमार, अनूप कुमार स्वाईं, पीके जयसवाल, हेमू यादव, मथुरा सिंह यादव आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह का संचालन प्रशिक्षु प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने की।

सेवानिवृत्त कर्मियों में कथारा वाशरी से केदारनाथ, मोहम्मद याकूब, जियाउद्दीन, प्रेमचंद, गोविंद राम, पंकज कुमार जयसवाल, जारंगडीह से ललेंद्र झा, हसीना खातून, गुलाब सिंह, देवकी देवी, स्वांग वाशरी से प्रेमचंद, स्वांग कोलियरी से पियारी महतो, देवराज गुप्ता, जीएम यूनिट से शांति देवी तथा गोविंदपुर अंडरग्राउंड से रामेश्वर कहार शामिल थे।

सभी सेवानिवृतो को क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, एसओपी जयंत कुमार तथा तमाम उपस्थित एसीसी सदस्यों ने श्रीफल, चांदी का सिक्का, स्ट्रॉली देकर तथा शॉल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह को सफल बनाने मे महाप्रबंधक कार्यालयकर्मी शैलेश प्रसाद, फैयाज खान, प्रदीप यादव, सौरभ कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *