ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। ईद उल अजहा के मौके पर देश के तमाम मस्जिदों में 29 जून को नमाज अदा की गयी। इस मौके पर ईद उल अजहा की नमाज गिरिडीह शहरी और मुफस्सिल क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों और कब्रिस्तान में भी पुरे जोशो जुनून के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा देश और दुनिया के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी गयी।
जानकारी के अनुसार ईद उल अजहा के मौके पर गिरिडीह के बरवाडीह कब्रिस्तान, मोहनपुर कब्रिस्तान, कोलडीहा मस्जिद, लाइन मस्जिद भंडारीडीह, जामा मस्जिद मोहनपुर, बिशनपुर मस्जिद, पचंबा मस्जिद, तेलोडीह मस्जिद, बुढ़िया खाद मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। बाद नमाज समुदाय विशेष के अमन पसंद रहिवासियों ने हाथ उठाकर गिरिडीह के साथ-साथ देश और दुनिया में अमन और शांति की दुआ मांगी।
बताया जाता है कि ईद उल अजहा के अहले सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के घरों में बच्चों से लेकर बड़ों तक नमाज के लिए तैयारियां की गयी थी। सुबह से ही नमाजी मस्जिद और कब्रिस्तान की ओर पहुंचने लगे और नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर सुरक्षा को लेकर सदर एसडीएम विशालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, मुकेश महतो, मनोज महतो समेत थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मुस्तैद दिखे। खास तौर पर इदगाहों के बाहर अधिकारी और पुलिस जवान तैनात थे। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चौकसी बरती जा रही थी।
140 total views, 2 views today