विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां में 26 जून को तेज रफ्तार कहर से बाल बाल बच गया बाइक सवार परिवार। गोमियां थाना गस्ती दल ने घटना में शामिल मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में हजारी मोड़ सीसीएल स्वांग गेस्ट हाउस के समीप 26 जून को करीब साढ़े दस बजे गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर दो बाइक की आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी।
बताया जाता है कि हजारी मोड़ की ओर जा रही हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार अपने पुरे परिवार के साथ अपने गांव गांगपुर जा रहे थे, कि तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही आपची मोटर साइकिल सवार और हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे हीरो होंडा पर सवार प्रेमजित प्रसाद, देवराज, रोहन एवं सिरीषा कुमार (3 माह) को गम्भीर चोट लगी। घटना स्थल पर प्रेम जीत मूर्छित होकर गिर गया, तभी उधर से स्थानीय अम्बा टाड़ रहिवासी मंटू यादव गुजर रहे थे।
उन्होंने दो सहिया बहनों की मदद से घायलों को उठा कर सेवा सदन ले गाए। जहां से उन्हें गोमियां स्थित टॉप केयर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार और काफ़ी मशक्कत के बाद प्रेमजित प्रसाद और नवजात को होश आया। इस टक्कर में सभी घायल बाल बाल बच गये। घटना की सुचना मिलते ही गोमियां थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनुज कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर कर दोनो मोटर साइकिल को जब्त कर थाना ले आये।
359 total views, 1 views today