एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों में बीते 16 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर 26 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीसीएल अनुदानित क्षेत्र के छह विद्यालय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कथारा क्षेत्र के नोडल अधिकारी कक्ष में समाधान अधिकारी चंदन कुमार द्वारा कथारा क्षेत्र के तमाम अनुदानित विद्यालयों को स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के मौके पर अपने अपने विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
बताया गया कि 27 जून को स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल जारंगडीह, कन्या उच्च विद्यालय कथारा तथा उच्च विद्यालय कथारा के नवम् एवं दशम वर्ग के तमाम विद्यार्थियों को बैनर डिस्प्ले स्वच्छता पर शपथ और साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया।
आगामी 28 जून को निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्र निर्माण में स्वच्छता की भूमिका एवं ड्राइंग कंपटीशन स्वयं विद्यालय में लेने, उक्त विषय में समाधान केंद्र कार्यालय में प्राइमरी स्कूलो संत अंथोनी स्कूल जारंगडीह, रेफ्रोमेटिक स्कूल असनापानी तथा प्रार्थमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में समाधान अधिकारी चंदन कुमार द्वारा डिस्प्ले बैनर, स्वच्छता पर शपथ और साफ-सफाई निबंध तथा ड्राइंग कंपटीशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने सभी छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को बैनर भी दिए।
मौके पर कथारा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षक, असनापानी विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण प्रसाद सिंह, रेलवे कॉलोनी विद्यालय के एच एन ठाकुर, संत अंथोनी विद्यालय के शिरीन टूडू, जबकि विवेकानंद स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता सिंह के निर्देश पर वरीय शिक्षक साजेश कुमार मौजूद थे।
139 total views, 1 views today