प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के मायथान धाम स्थित ग्राम देवी की पूजा 26 जून को अपराह्न पारंपरिक विधि विधान से किया गया।
इस अवसर पर मायथान धाम में नाया पूजारी मदन सिंह, बिगन सिंह, पुजारन सुनीता देवी, गोडायत रामधन महली के सानिध्य में ग्रामदेवी मां को लाल चुनरी अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना की गयी। बताया जाता है कि यहां कुछ ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार बकरे की बलि भी दिया।
यहां उपस्थित महिला, पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां सामूहिक रूप से ग्राम देवी मां से गांव की खुशहाली, अच्छी खेती व रहिवासियों के रोग मुक्त रहने की कामना की। मौके पर काजल देवी, जसवा देवी, पारो देवी, टुपली देवी, वार्ड सदस्य रीना देवी, बैंक सखी सुलेखा देवी, शंकर सिंह, कर्मदेव रविदास, विजय रविदास, विनय रवि, प्रेम नायक, विक्की रवि, मनोज रविदास, अजय दास, नरेश दास, संजय कुमार, मिथल रविदास, अजय रजवार आदि काफी संख्या में श्रद्धालू गण उपस्थित थे।
264 total views, 1 views today