ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 29 जून को होने वाला त्यौहार बकरीद को लेकर 25 जून को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें दर्जनों हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के गणमान्य उपस्थित हुए
शांति समिति की बैठक में एक स्वर में सभी समुदाय के रहिवासियों ने एक दूसरे का सहयोग और गले मिलकर आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने भी कहा कि शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने में हमारी जो मदद हो वह खुलकर शेयर करें। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी समुदाय को मदद की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अंचल निरीक्षक गोमियां महेश कुमार ने कहा कि बकरीद मुस्लिम समुदाय का त्योहार है। उसमें सभी धर्म को माननेवालो को सहयोग कर आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी गणमान्य जन एक दूसरे को बधाई के साथ त्यौहार में सहभागी बने।जिससे समाज में नई ऊर्जा उत्पन्न हो।
मौके पर साड़म पंचायत मुखिया अनारकली अंसारी, चाँपी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीराम हेंब्रम, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, घरवाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, उलगड्डा पंचायत मुखिया अरविंद मुर्मू, लालबाबू शर्मा, सदर सेक्रेटरी अयूब अंसारी, वारिस आलम सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
115 total views, 1 views today