ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में साड़म पूर्वी पंचायत टोला नैना टांड के छोटा तालाब के पास असाढ़ माह में होने वाले पिंडी पूजा को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों पक्षो से आपसी सौहार्द कायम करने की अपील की गयी।
अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के संयुक्त अध्यक्षता में आहूत बैठक में दोनों समुदाय के अमन पसंद रहिवासियों को बुलाकर शांति प्रक्रिया अपनाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।
साथ हीं उक्त भूमि पर बिना किसी प्रकार का संरचना करते हुए शांति तरीके से पूजा पाठ बिना भेद भाव का कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। बैठक में अंचल अधिकारी गोमियां से उक्त भूमि का जांचोंपरांत अगली बैठक में निर्णय लेने का प्रस्ताव लिया गया।
मौके पर गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी एस एन पासवान, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य शरीफ अंसारी, साड़म पूर्वी पंचायत के मुखिया अनारकली अंसारी, मिथुन चंद्रवंशी, इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, शांति सिंह, वासुदेव यादव सहित कई गणमान्य बैठक में उपस्थित थे।
126 total views, 2 views today