विधायक की पहल पर 11 सूत्री मांग को लेकर आरकेएमयू व् क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ वार्ता
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने 25 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्र के विकास, उत्पादन वृद्धि तथा मजदूर समस्या समाधान को लेकर क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ वार्ता की। वार्ता में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय व् शाखा स्तर के पदाधिकारी गण शामिल थे।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों के 11 सूत्री मांगों पर बेरमो विधायक अनूप सिंह के नेतृत्व में आरकेएमयू कथारा क्षेत्रीय कमिटि व क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ समझौता वार्ता संपन्न हुई। वार्ता से पूर्व विधायक के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचने पर यूनियन पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वार्ता में यूनियन द्वारा कर्मचारियों के मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा गया। मांगों में मुख्य रूप से जारंगडीह कोलियरी टाटा ब्लॉक कॉलोनी एवं ढोरी माता चर्च का अविलंब शिप्टिंग करने, कथारा कोलियरी का विस्तारीकरण करने, जारंगडीह कोलियरी में बंद फीडर ब्रेकर को पुनः चालू करने, जारंगडीह कोलियरी माइंस में उपलब्ध नयी मशीनों का सदुपयोग कराने, आदि।
गोविंदपुर भूमिगत खदान में बंद 1 एवं 2 नंबर माइंस को अविलंब चालू करने, जारंगडीह कोलियरी से ट्रांसफर किये जा रहे कर्मचारियों पर रोक लगाने, समय सीमा के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सभी बकाया राशि का भुगतान करने, कैडर पूरा कर चुके कर्मचारियों को पदोन्नति देने, माइनिंग स्टॉफ के पदोन्नति मामले को अविलंब क्लियर करने, सिविल विभाग द्वारा क्षेत्र के सभी जगहों पर कराए जा रहे कार्यों को धरातल पर अविलंब उतारने आदि शामिल है।
कर्मचारियों के उपरोक्त मांगों पर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा मुख्यालय रांची एवं क्षेत्रीय स्तर पर अविलंब सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विधायक सिंह ने एक भेंट में कहा कि जारंगडीह टाटा ब्लॉक एवं ढोरी माता तीर्थालय शिप्टिंग मामले पर प्रबंधन नोटशीट तैयार कर अविलंब मुख्यालय रांची भेजने का काम करे। मैं सीसीएल के सीएमडी तथा डीपी से वार्ता कर जल्द ही हल करने का प्रयास करूंगा।
ताकि जल्द से जल्द सीएमपीडीआई से डीपीआर अनुमोदन कराया जा सके। विधायक ने केबी कॉलेज में कोलियरी डंपिंग से हो रही परेशानी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वे इस मामले को देखकर हल निकालने का कार्य करेंगे।
प्रबंधन से वार्ता में विधायक के अलावा बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, महिला नेत्री पम्मी सिंह, यूनियन की ओर से राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अवधेश सिंह, आशिष चक्रवर्ती, वेदब्यास चौबे, शमीम अहमद, इस्लाम अंसारी, राजेश शर्मा, एच अधिकारी, आदि।
इम्तियाज अहमद, रंजीत कुमार सिंह, देवाशीष आस, कमल कांत सिंह, रंजय कुमार सिंह, मृदुल घोष, युवा कांग्रेसी विजय यादव सहित क्षेत्रीय व ब्रांच कमिटी के पदाधिकारी, सदस्य व प्रबंधन की ओर से जीएम डीके गुप्ता, जारंगडीह पीओ परमानंद गुइन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
203 total views, 3 views today