सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित विवेक नगर मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की पांचवे दिन हेरा पंचमी के अवसर पर पूरे श्रद्धा एवं धूमधाम से पूजा, अराधना व आरती की गई।
इस अवसर पर सेल गुआ के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, डीएवी के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता में प्रभु जगन्नाथ को महाभोग परोसा गया। साथ हीं उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। डीएवी गुवा के प्राचार्य उनकी धर्मपत्नी सुमन पांडेय एवं सुपुत्र एम टेक अभियन्ता कनिष्क पांडेय के सौजन्य से लगभग 500 श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गिरी एवं महिला समिति अध्यक्षा ने प्रभु से जन कल्याण की कामना करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ संसार के स्वामी हैं। डीएवी गुवा के प्राचार्य ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को ही श्रीजगन्नाथ के नाम से पूजा जाता है। अतः पूरी श्रद्धा से भगवान जगन्नाथ की आराधना करनी चाहिए।
प्राचार्य को ग्रामीण बच्चों के बीच बढ़-चढ़कर प्रसाद का वितरण करते हुए देखा गया। प्रसाद वितरण के क्रम में सुमन पांडेय ने कहा कि महाप्रभु भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी के घर आनंद में है। प्रभु जगन्नाथ गुंडिचा यात्रा (रथयात्रा) के बाद से मौसी के घर प्रतिदिन एक से बढ़कर एवं व्यंजन और पकवानों का आनन्द ले रहे हैं।
पांचवे दिन 24 जून को हेरा पंचमी में माता लक्ष्मी देर रात अपने दूतों के साथ पहुंचकर मौसी बाडी में अपना गुस्सा जाहिर करेंगे और रथ को नुकसान पहुंचा कर लौट जाएंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित गुवा क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य जनों में सेल गुआ के पदाधिकारी नारायण पंडा, नरेन्द्र कुमार झा, दीपक प्रकाश, डॉ टी. सी. आनन्द, राकेश नन्दकुलीयार, अलोक यादव, दलई दयानिधि, संतोष माँझी, अनील सिंह व अन्य दर्जनों को विवेक नगर पूजा पंडाल में प्रसाद भोग ग्रहण किया। आगन्तुक सभी श्रद्धालुओं को पूरी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ महाप्रसाद उपलब्ध कराने में डीएवी परिवार के सभी शिक्षको व शिक्षकेत्तर कर्मी का अग्रणी योगदान रहा।
महाभोग प्रसाद के पूर्व हेरा पंचमी आरती किया गया। जिसमें पुजारी जितेन्द्र पंडा ने बताया कि पांचवे दिन हेरा पंचमी के दिन देवी लक्ष्मी के दूत महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे। आधी रात को गुवा पूजा समिति के सदस्य दूत बनकर इस परंपरा का निर्वहन करेंगे। संध्या बेला में मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन गीतकार सेतोष बेहरा, दलय दयानिधि एवं संतोष माँझी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
166 total views, 1 views today