वेतन समझौता होने पर एटक कार्यालय में आतिशबाजी

ग्यारहवां वेतन समझौता मजदूरों की एकता की जीत-लखन लाल महतो

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) द्वारा कोयला मजदूरों के ग्यारहवां वेतन समझौता होने पर 23 जून को क्षेत्रीय कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गयी। इस अवसर पर एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनलाल महतो ने बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित एटक के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की। बैठक में बेरमो कोयलांचल के तीनों क्षेत्र कथारा, बीएंडके तथा ढोरी क्षेत्र के यूनियन के तमाम पदाधिकारी गण शामिल हुए।

बैठक में उपस्थित यूनियन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एटक उपाध्यक्ष महतो ने कहा कि कोयला मजदूरों का 11वां वेतन समझौता 20 मई को पांच श्रामिक संगठनों के साथ किया गया था। वेतन समझौता होने के बाद भारत सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था।

भारत सरकार ने वेतन समझौते को बीते 22 जून को मंजूरी दिया है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया ने इसे लागू करने के लिए आदेश निर्गत किया है। साथ हीं साथ पांच इमपीलिटेशन इंस्ट्रक्शन इश्यू लागू किए हैं। जून महीने का वेतन का भुगतान जुलाई में जो होगा वह नये वेतनमान से होगा। यह मजदूरों की एकता की जीत है।

महतो ने कहा कि बहुत बेसब्री से कोयला मजदूर 11वां वेतन समझौता का इंतजार कर रहे थे। कब भुगतान होगा अब बादल छट गया है और जून महीने का पेमेंट जूलाई माह से होगा।
वेतन समझौता लागू होने से एटक यूनियन के तीनों क्षेत्र के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह के समक्ष पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाया।

मौके पर यूनियन के जोनल अध्यक्ष चंद्रशेखर झा, ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाहर लाल यादव, क्षेत्रीय सचिव भीम महतो, जोनल सचिव नवीन कुमार विश्वकर्मा, कथारा क्षेत्रीय सचिव मथुरा यादव, शाखा सचिव स्वांग देवाशीष रजवार, कथारा महाप्रबंधक कार्यालय शाखा अध्यक्ष निवारण केवट, कथारा कोलियरी अध्यक्ष रामेश्वर यादव, जारंगडीह शाखा उपाध्यक्ष विनोद कुमार झा आदि उपस्थित थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *