केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी के मरम्मत कार्य में बरती जा रही अनियमितता-विकास

जीएम द्वारा मामले की जांच कर समाधान का भरोसा देने के बाद यूनियन नेता हुए शांत

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिन्द मजदूर सभा से संबंद्ध जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह ने केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी मे सिविल और ईएंडएम विभाग की ओर से मरम्मत कार्य में अनियमितता को लेकर 23 जून को जमकर हंगामा किया। बाद में क्षेत्र के महाप्रबंधक और एसओपी द्वारा पूरे मामले की जांच का भरोसा देने के बाद यूनियन नेता शांत हुए।

इस संबंध में जनता मजदूर संघ के ढोरी क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह ने कहा कि केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी में भ्रष्टाचार चरम पर है। मरम्मत और सफाई कार्य में भी जमकर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही सारा खेल हो रहा है।

रिपेरिंग का काम सिविल एवं ईएंडएम की देख रेख चल रहा है। मरम्मत मे निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार सिंह से मिलकर इस मामले में तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने जीएम से भी इस मामले में पहल की मांग की।

श्रमिक नेता सिंह ने कहा कि अस्पताल स्वास्थ्य सेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसकी मरम्मति कार्य में भी इस तरह की लापरवाही बड़ा सवाल है। सिंह ने कहा कि अगर इस मामले में ठोस पहल नहीं हुई तो वे लोग सड़क पर उतरने को भी बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा नये नर्स को आवास उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन बधाई के पात्र है। इस अवसर पर यूनियन के कई सदस्य मौजूद थे।

बाद में श्रमिक नेता का रौद्र रूप देखकर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल तथा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार ने मामले की जांच एवं कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर श्रमिक नेता शांत हुए।

 126 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *