मुंबई। चेंबूर के श्री नवभारत एसोसिएशन द्वारा 40वां गणेशोत्सव काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। एसोसिएशन के जिंदादिल सदस्यों ने पंडाल की सजावट के जरिये देशवासियों को प्रदूषण मुक्त व हरित मुंबई का संदेश दिया है। आर.सी मार्ग के इस एसोसिएशन ने गणेश पंडाल की सजावट कुछ इस तरह की है कि यहां खुद ब खुद भाईचारा व शांति का संदेश मिलता है।
गौरतलब है कि श्री नवभारत एसोसिएशन द्वारा दस दिनों के गणेशोत्सव में पारंपरिक रूप से आरती होती है। इसके साथ ही पूजा अर्चना भी की जाती है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। करीब 101 फ्लैटों वाले इस सोसायटी के बच्चे और महिलाएं यहां के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इस वर्ष पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजू सचदेवा और सचिव दीपक नाथानी हैं। इसके अलावा विजू खेतानी, शाम असरानी, दिलीप ढेमला, चंदरू पाड़वानी (काका), किशन खेतानी, मनोहर वाधवानी आदि हैं।
476 total views, 1 views today