प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के हिलटॉप शहर में बीते 21 जून की रात एक दतैल हाथी घुस आया। इससे पूरे शहर में आतंक फैल गया।
जानकारों के अनुसार उक्त हाथी सारंडा जंगल स्थित किरीबुरु खदान क्षेत्र के बगल जंगल होते हुए हिलटॉप आवासीय क्षेत्र में अचानक पहुंचा है। हाथी हिलटॉप निवासी श्रीकांत प्रधान, रवि नायक, चन्द्रशेखर मुर्मू आदि के घर के सामने बगान में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया है।
हाथी का सामना मजदूर नेता राजेन्द्र सिंधिया से भी हुआ। उन्होंने किसी तरह भागकर अपने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। हिलटॉप के रहिवासी उक्त हाथी को भगाने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं। हाथी डालमिया बस्ती से जगन्नाथ मंदिर होते मौसीबाडी़ की तरफ जंगल में जाकर शरण लिया हुआ है। रहिवासी हाथी के आतंक से आतंकित हैं।
184 total views, 1 views today