विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वनरक्षी द्वारा कल्याण विभाग की मद से जाहेर सरना स्थल घेराबंदी में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर वन विभाग की जमीन कहकर वनरक्षी ने उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में कल्याण विभाग की मद से सरना जाहेर स्थल घेरा बंदी का कार्य इन दिनों कई जगहों पर चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करी खुर्द पंचायत के पैसरा टोला में जाहेर सरना स्थल का घेराबंदी का कार्य चल रहा था, जो विगत कुछ दिनों से बंद है।
बताया जाता है कि जिस भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वह वन विभाग की है। इस कारण वन विभाग की ओर से चारदीवारी के काम को रोक दिया गया है। इस संबंध में वनरक्षी मुकेश कुमार महतो से पूछे जाने पर बताया की कार्य स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है। वह स्थान वन विभाग की है, इसलिए विभाग की ओर से कार्य को रोक दिया गया है।
चारदीवारी कार्य के अध्यक्ष ने बताया कि वन विभाग को कार्य करने के लिए एनओसी के लिए पत्र लिखा जा चुका है। जवाब मिलने पर कार्य करेंगे। वहीं दूसरी ओर करी खुर्द पंचायत के कुर्कनालो ऊपर टोला बड़की टांड़ में चारदीवारी कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने की बात कही जा रही है।
नाम ना छापने के शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि दीवार के बीच जो पिलर उठ रही है पिलर की रिंग 12 इंची में बांधा जा रहा है। रिंग छड़ भी पतली दी जा रही है। ईटों एवं सीमेंट का इस्तेमाल भी जैसे तैसे किया जा रहा है।
इस संबंध में संबंधित विभाग के कनीय अभियंता (जेई) से बात करने पर बताया कि काम अभी रुका हुआ है। उक्त कार्य का निरीक्षण वे स्वयं करेंगे। अब सवालिया निशान उठता है कि आखिर इस कार्य में गलती किसकी है?
201 total views, 2 views today