गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पुरे देश में वैशाली जिले का हाजीपुर अंचल और आस पास का क्षेत्र केला उत्पादन के लिये जाना जाता है। तैयार केला का घौद (कंदा) कटने के बाद इसका पेड़ या तना मवेशी के चारा के रूप में इस्तेमाल होता रहा है अथवा यह बेकार हो जाता रहा है।
दुनियां के कई केला उत्पादक देश या अपने देश के कुछ राज्यो में केला से रेशा उत्पादन और इसका उपयोग वस्त्र उद्योग में हो रहा है। बिहार के हाजीपुर में सरकार के सहयोग से केला के पौधे से रेशा उत्पादन के लिये जीविका दीदियों द्वारा कैरा जीविका महिला केला रेशा उत्पाद कंपनी लिमिटेड के माध्यम से केला रेशा का उत्पादन शुरू किया गया है। इस उत्पादन केन्द्र के लिए बियाडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर में 5090 वर्गफीट क्षेत्र भूमि और भवन आवंटित किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत शुरूआत में 06 जीविका दीदियों आशा देवी, रेणु देवी, कुमारी कृष्णा सिन्हा, सोनम कुमारी, सुशीला कुमारी एवं ललिता कुमारी को 10-10 लाख रुपये की राशि केला रेशा उत्पादन हेतु स्वीकृत किया गया है, जिसमें प्रथम किस्त के रूप में प्रति उद्यमी 4-4 लाख ₹ की राशि उपलब्ध करा दी गयी है।
इस राशि से सात केला रेशा उत्कर्षण मशीन एवं दो स्टेम कटिंग मशीन खरीदकर इस केन्द्र में स्थापित किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र हाजीपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर इन जीविका दीदियों ने केला रेशा उत्पादन शुरू कर दिया है। अभी तक लगभग 1500 किलो केला रेशा का उत्पादन किया गया है। इन रेशा का बाजार में बिक्री एक समस्या है, क्योकि इस उत्पाद से धागा बनाने या अन्य उत्पाद बनाने की यहां कोई इकाई नही है।
वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को इन जीविका दीदियों की समस्या का पता चलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस रेशे की बिक्री के लिए विभिन्न संभावनाओं पर विचार विमर्श किया और केंद्र का मुआयना भी किया। उन्होंने केला रेशा से हैंडलूम टेक्सटाइल सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए जीविका दीदियों को प्रेरित किया और कहा कि केला रेशा से वस्त्र परिधान बनाने हेतु उद्यमी आगे आयें। जिससे इस उद्योग को बढ़ावा मिले।
इस दौरान सीपेट द्वारा विभिन्न उत्पादों के बारे में एवं एक स्टार्टअप उद्यमी ने सेनेटरी नैपकिन उत्पादन हेतु विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने इस उत्पादन केन्द्र को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा के साथ उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक उद्यान, उद्योग महाप्रबंधक वैशाली, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र हाजीपुर, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका वंदना कुमारी, संचार प्रबंधक मनीष कुमार, प्रबंधक जीविकोपार्जन संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
365 total views, 1 views today