प्रहरी संवाददाता/मुंबई। योग दिवस समिति और फिट इंडिया समिति के समन्वय से 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन किया। प्रो. मनोज तिवारी, निदेशक, नीटी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. रऊफ इकबाल, संकायाध्यक्ष (छात्र कार्य)/प्रभारी कुलसचिव, नीटी के स्वागत भाषण से हुई। संयुक्त प्राध्यापक एवं योग समिति के अध्यक्ष प्रो. विपुल कुमार सिंह ने योग कार्यशाला के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
कैवल्यधाम, मुंबई की अतिथि वक्ता एवं योग शिक्षिका श्रीमती उषा अग्रवाल ने प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर प्रो. वीबी खानापुरी (संकायाध्यक्ष-स्रिक); प्रो. शंकर मूर्ति (संकायाध्यक्ष-शैक्षिक); प्रो. हेमा दीवान (वार्डन-क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले हॉल); प्रो. विद्याधर गेदाम (वार्डन-स्वामी विवेकानंद हॉल); प्रो. विजय मनुपति (वार्डन-स्वामी विवेकानंद हॉल); प्रो. अमित कुमार दास (वार्डन- क्षिप्रा और व्यास छात्रावास); श्रीमती निशा सिंह (उप कुलसचिव-प्रशासन) एवं श्रीमती संगीता जाधव (उप कुलसचिव-छा.का.) को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
नीटी, मुंबई ने मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार योग दिवस (Yoga Day) का भव्य आयोजन किया। इसमें कुलसचिव, संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पीजीपी और साथी छात्रों ने योग किया। साथ ही, प्रतिभागियों ने योग अभ्यासों के लिए सामान्य दिशानिर्देश सीखे। योग सत्र में प्रतिभागियों को योग के मूल सिद्धांतों, सही श्वास के माध्यम से शरीर और मन को जोड़ने और अष्टांग योग के पहलुओं के बारे में बताया गया।
प्रतिभागियों ने निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। श्रीमती उषा अग्रवाल और सुश्री प्रीति राणावत, योग प्रशिक्षक, कैवल्यधाम, मुंबई ने योग सत्र का संचालन किया। इस अवसर पर नीटी पुस्तकालय द्वारा योग की पुस्तकों पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। आफताब आलम, हिन्दी अधिकारी, नीटी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
105 total views, 2 views today