प्रहरी संवाददाता/पुणे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2023 के तौर पर सतारा के सैनिक स्कूल “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” विषय के तहत मनाया गया। देश का पहला सैनिक स्कूल सतारा में 20 जून 23 को निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ‘युवा छात्रों ने योग और इसके लाभ’ पर अपने ज्ञान को मजबूत किया।
प्रतियोगिताओं के अलावा 21 जून 23 को स्कूल परिसर में आयोजित सामूहिक योग में अधिकारियों, कैडेटों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सदस्यों ने भाग लिया। विभिन्न आसन करने से पहले स्कूल द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण कर्मचारियों ने विभिन्न आसनों का संक्षिप्त परिचय दिया। सभी प्रतिभागियों को आसन और सामान्य योग प्रोटोकॉल में घोषित किए गए।
146 total views, 1 views today