एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। श्रीश्री जगन्नाथ महाप्रभु रथ यात्रा महोत्सव के अवसर पर 4 नम्बर बेरमो रथ मंदिर मे 20 जून को भाजपा नेता सह अध्यक्ष शांति श्याम फाउंडेशन प्रकाश कुमार सिह और बीएंडके जीएम एम के राव ने पहुंचकर पूजा-पाठ की। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष व् जीएम ने मत्था टेका और बेरमो विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
रथ पूजा केअवसर पर बीएंडके एसओ ईएंडएम जी मोहंती, एसओ पीएंडपी एस के झा सहित श्रमिक नेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सुबोध सिंह पवार, श्यामल कुमार सरकार, सुजीत घोष, अनिल अग्रवाल, सुनील शर्मा, सूरज कुमार रजक, कौशल सोनी, भगत बारिक, सुषमा देवी, मुखिया आरती देवी, मुखिया पुष्पा देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today