प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के नहर किनारे स्थापित पंप हाउस का ताला तोड़कर बीते 18 जून की रात चोरो ने मोटरपंप चुरा ले गए। चुराए गए मोटर 16 एचपी का था। मोटर पंप चोरी होने से पंचायत के 13 वार्ड के करीब तेरह सौ कंजूमर परिवारों के बीच पेयजल संकट गहराने लगा है।
इस घटना को लेकर स्थानीय रहिवासी सोंच नही पा रहे हैं कि आखिर इस समस्या का निदान कबतक हो पाएगा। बताते हैं कि, उक्त चोरी की वारदात की सूचना कंपनी के कर्मियों ने प्रातः तीन बजे टंकी इंचार्ज व जल सहिया को दे दिया गया था।
खबर पाकर 19 जून की सुबह कंपनी के कर्मचारी पंकज कुमार एवं पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, जलसहिया प्रतिनिधि रामबिलास रजवार, पूर्व उप मुखिया अजीत रविदास सहित कई गणमान्य पंप हाउस जाकर स्थिति का जायजा लिया। बताया जाता है कि कंपनी की ओर से चोरी की घटना की जानकारी पेटरवार थाना तथा पीएचइडी विभाग को दे दिया गया है।
इधर इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों के बीच उत्पन्न पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए जल सहिया भाग्यरानी देवी ने चोरी की वारदात का उद्भेदन करने वाले को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपए ईनाम बतौर देने की बात कही है।
266 total views, 1 views today