झारखंड से आये विधायकों की एक शाम झारखंडी प्रवासियों के नाम
मुश्ताक खान/मुंबई। तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में देश के लगभग हर राज्यों के विधायकों ने हिस्सा लिया। भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन (यूनेस्को) द्वारा बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सम्मेलन का समापन शनिवार 17 जून को हुआ। इस सम्मेलन के दूसरे दिन झारखण्ड से आये विधायकों का झारखण्डी एकता संघ (जेईएस )द्वारा भव्य स्वागत और डीनर पार्टी की व्यवस्था मुंबई के सुबा इंटरनेशनल होटल में किया गया था।
शुक्रवार की शाम स्वागत समारोह में लगभग 18 से 20 विधायकों को पुष्प गुच्छ, शॉल और अमृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक और जेईएस के सदस्यों की संछिप्त बैठक के दौरान परिचय और प्रवासी झारखंडियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
गौरतलब है कि अंधेरी पश्चिम के सुबा इंटरनेशनल होटल के बेसमेंट में आयोजित सम्मान समारोह की शुरुआत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री सी पी सिंह से हुई। इस समारोह में डॉ. सरफराज अहमद, विनोद कुमार सिंह, सीता सोरेन, अमित कुमार यादव, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, अम्बा प्रसाद, लंबोदर महतो, अपर्णा सेन गुप्ता, जे पी पटेल, पूर्णिमा नीरज सिंह, उमाशंकर अकेला, आदि।
शिल्पी नेहा तिर्की और झारखण्ड विधान सभा के जनसंपर्क अधिकारी जी एम् सरफराज मौजूद थे। वहीं इस कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष असलम अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष फिरोज आलम अंसारी, सचिव संतोष कुमार और उपाध्यक्ष सलीम अंसारी कोषाध्यक्ष ताजुद्दीन अंसारी की अगुवाई में किया गया। इस कार्यक्रम में मुंबई में बसे प्रवासी, बिजनस मैन, अधिकारी और प्रोफेशनल भी शामिल थे।
इस बैठक में झारखण्डी एकता संघ के अध्यक्ष ने प्रवासियों की विभिन्न समस्याओं से विधायकों को अवगत कराया, इसके साथ ही विधायकों से अपील किया कि झारखण्ड सरकार से निम्नलिखित मांगों पर चर्चा करें। ताकि सरकार प्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से ले। इनमें 1, मुंबई में झारखंड भवन के निर्माण की दिशा में त्वरित कार्यवाई। 2, प्रवासी कल्याण आयोग का गठन हो।
3, झारखंड भवन में प्रवासियों के लिए सामान्य जन सुविधा, जैसे कि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि निर्गत करने की व्यवस्था। 4. कैंसर के मरीजों के लिए झारखंड भवन में आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था, 5. राज्य से आनेवाले विद्यार्थियों के लिए भवन में अल्पाविधि के लिए ठहरने की व्यवस्था। 6. झारखंड भवन में ही झारखंड पर्यटन केंद्र खोला जाए।
7. महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासियों के लिए झारखंड भवन में विशेष विभाग का प्रावधान। 8. बिहार सरकार की तर्ज पर कैंसर मरीज को सिंगल विंडो सिस्टम द्वारा आर्थिक सहयोग। 9. झारखंड भवन में उपर्युक्त सुविधाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए राज्य सरकार के एक अधिकारी का पदस्थापन।
जेईएस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव सदरुल शेख, संगठन सचिव विनोद प्रसाद, प्रवक्ता असगर खान, केंद्रीय सदस्य राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप लाल, रवि प्रसाद, फिल्म डिविजन के सलाहकार दिनेश प्रसाद, कासिफुल्लह, ONGC के CGM मनोज कुमार आदि भूमिका निभाई। बता दें कि जेईएस के अध्यक्ष ने झारखण्ड से बतौर मेहमान आये विधायकों का स्वागत और डीनर पार्टी की जानकारी को गुप्त रखा था। अन्यथा पूरी रात कार्यक्रम चलता रहता।
452 total views, 2 views today