एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से मिलकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। उक्त जानकारी राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 16 जून को दी।
सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक से यूनियन द्वारा प्रबंधन को सेवानिवृत्त कर्मचारी अथवा मृत कर्मचारी के आश्रित को निर्धारित अवधि पर पावना पैसे का भुगतान करने, कथारा क्षेत्रीय अस्पताल की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने, श्रमिकों के कार्यस्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने, आवास आवंटन में अनियमितता को दूर करने, कॉलोनी में नियमित नाली और गारवेज सफाई करने, लंबित पड़े मजदूरों को प्रमोशन दिए जाने, मनमाने ढंग से स्थानांतरण पर रोक लगाने आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
इस अवसर पर यूनियन के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि मजदूरों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित रखना न्याय संगत नहीं है। निर्धारित समय पर समस्याओं का निपटारा प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मजदूर मेहनत कर प्रतिष्ठान को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। सही समय पर उनका हक नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। मजदूरों के साथ भेदभाव अनुचित होगा।
वार्ता में क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने समस्याओं से अवगत होते हुए सार्थक पहल कर निपटारा करने की बात कही।
वार्ता में यूनियन के रीजनल समिति के कार्यालय सचिव ए. के. चक्रवर्ती, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय सहायक सचिव राजेश शर्मा, कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष मोहम्मद कयूम, इस्लाम अंसारी, शहादत हुसैन, संतोष सिन्हा, कमल कांत सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य शामिल थे।
157 total views, 3 views today