ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा बोकारो जिला के हद में नियोजनालय कार्यालय तेनुघाट परिसर में एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन 16 जून को किया गया।
उक्त भर्ती कैंप में सौ से अधिक अभियार्थियों ने भाग लिया। यह भर्ती शिविर क्यूस कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने टाटा मोटर्स जमशेदपुर के लिए बहाली किया गया। इस दौरान कुल 23 अभियार्थियों का चयन किया गया। उक्त जानकारी नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने दिया।
नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस भर्ती शिविर में क्यूस कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 23 आवेदको को शॉर्ट लिस्ट किया गया एवं अंतिम चरण के साक्षात्कार के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही बताया कि आगामी दिनों में भी ऐसी कैंप का आयोजन बेरोजगार युवक के बेहतर भविष्य के लिए होते रहेगा।
उन्होंने कहा कि नियोजनालय कार्यालय तेनुघाट में लाइब्रेरी की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध है। जो भी विद्यार्थी अथवा जो परीक्षा की तैयारी करते है वे आकर तैयारी कर सकते हैं। इस भर्ती शिविर को सफल बनाने में सहायक सोरेन, कंप्यूटर ऑपरेटर रचना कुमारी, दीपक यादव, गौरव दुबई बुरु सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
98 total views, 1 views today