एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महागठबंधन द्वारा 15 जून को पुरे बिहार के प्रत्येक जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन में महागठबंधन के नेतागण जमकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।
जाति आधारित जनगणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलित- गरीबों की खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश पर रोक लगाने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 15 जून को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठ गये।
महागठबंधन दलों क्रमशः राजद, जदयू, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा के कार्यकर्ताओं ने एनएच के चांदनी चौक से अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर, फेसटून लिये जुलूस निकाला। प्रदर्शन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन में कहा गया कि 9 साल जनता के तबाही-बर्बादी का कौन है जिम्मेवार – भाजपा के मोदी सरकार”, “बढ़ते महंगाई- बेरोजगारी पर रोक लगाओ”, “संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग बंद करो”, “उन्माद-उत्पात की राजनीति बंद करो” आदि नारे लगाते हुए कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के नूर आलम, जदयू के कुमार समर्पण, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा के रामप्रीत पासवान ने संयुक्त रूप से की।
सभा को जदयू के पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, शंकर महतो, अनीता देवी, नीलम देवी, सुलेखा कुमारी, उपेंद्र राम, राजद नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, वार्ड पार्षद अजहर मिकरानी, नुरूज्जोहा आफो, कादीर ईमाम, दीपक कुमार साह, राहूल राय, मो. कुर्बान, मो. नेयाज, सूरज यादव, मुखिया ब्रिजनन्दन राम, जदयू के विनोद पासवान, आदि।
कांग्रेस के मोईन रजा, मो. ईसराफुल, केडी उपाध्याय, भाकपा के रामबृक्ष राय, बिगन राम समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।
अंत में महागठबंधन दलों के नेताओं ने 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ मनोज कुमार को सौंपकर कार्रवाई की मांग की, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
123 total views, 1 views today