प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (बिहार)। हाजीपुर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं डाक परिवार द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर में डाक विभाग (Postal Department) के कर्मचारियों के परिवारजनों एवं दो सौ से ऊपर आम लोगों के आंखों की मुफ्त जांच और इलाज किया गया। शिविर में आये सभी लोगों का फ्री ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन स्थानीय पोस्ट मास्टर जगजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एवं हाजीपुर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष निशांत गांधी ने किया।
इस अवसर पर प्रज्ञा नेत्रालय के चिकित्सक डा उमेश चन्द्र, डॉ. तौकीर आलम, दंत चिकित्सक डॉ. के अभिराम, पैथोलौजिस्ट डॉ. रोहित कुमार सिंह, सूर्यकांति सिंह सहित अन्य टेक्नीशियन भी उपस्थित रहे। कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।
366 total views, 2 views today